गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.जहां खोरिमहुआ अनुमंडल के जमुआ थाना क्षेत्र बालेडीह के पास बारात से लौट रहे एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,तो  वहीं इस घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए है.

घायलों का अस्पताल में चल रहा है ईलाज

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई.जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया तो वही घायलों को जमुआ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च स्तरीय इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं

मृतक की पहचान नरेश यादव के रूप मे हुई हैं, जबकि घायलो में विकाश यादव, रविरंजन यादव, संदीप यादव, मुकेश यादव और अरविन्द यादव शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं जो जमुआ थाना  क्षेत्र के पेचखंडी गांव निवासी हैं.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक