गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना पारसनाथ स्टेशन के पोल संख्या 320/1 और 320/2 के बीच हुई. इस घटना में मृतका का सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. हालाँकि, मृतका की अंगूठी पर 'मेमुन' लिखा हुआ है और उसने गहरे हरे रंग का सलवार सूट पहना हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस और डुमरी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.

रिपोर्ट-दिनेश