टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीबीआई रांची की टीम ने सयाल परियोजना के सीएमपीएफ विभाग में शनिवार की शाम छापेमारी की. यहां 30 हजार रुपए रिश्वत लेते दो लिपिक रमेश यादव और लोकेश कुमार को पकड़ा गया. सीबीआई इंस्पेक्टर चंदन सिंह के नेतृत्व में 13-14 सदस्यों की टीम यहां पहुंची थी. शिकायतकर्ता पूर्व सीसीएल कर्मी ईश्वरी महतो ने जैसे ही पैसा हाथ में दिया पहले से घात लगाई टीम ने दोनों को दबोच लिया. यह रिश्वत सीएमपीएफ के कागजातों को दुरुस्त करने के एवज में ली जा रही थी. दोनों को पकड़ने के बाद सीबीआई की टीम ने वरीय सीसीएल अधिकारियों महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी को मौके पर बुलाया. जिनसे जरूरी जानकारी हासिल की गई. यहां सीएमपीएफ विभाग में कागजात को खंगाला गया. कई कागजात को टीम ने जब्त किया है. वहीं दोनों लिपिकों के घरों, बैंक खातों की भी तलाशी ली गई. इन्वेस्टमेंट के कागजात को टटोला गया. दोनों कर्मियों के घरों से सीबीआई टीम को क्या क्या हाथ लगा है, इसकी जानकारी टीम साझा नहीं कर रही है.
इस रेड के बाद पूरे इलाके में दहशत मची हुई है. सयाल सीएमपीएफ कार्यालय में पूछताछ के दौरान लिपिक रमेश यादव की तबीयत थोड़ी बिगड़ गई. उनका बीपी काफी बढ़ा हुआ बताया गया. इनके घर से दवा मंगाकर दिया गया. देर शाम तक भुरकुंडा गेस्ट हाउस में दोनों लिपिक रमेश यादव, लोकेश कुमार और शिकायतकर्ता ईश्वरी महतो को आमने सामने बैठकर शनिवार की रात करीब एक बजे तक पूछताछ की. पूरी तरह छानबीन के बाद सभी सबूतों और जानकारी इकट्ठा करने के बाद सीबीआई की टीम अपने साथ दोनों को ले लेकर रविवार की सुबह निकल गई.
Recent Comments