चाईबासा(CHAIBASA):झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड के लुंबई गांव पहुंचे.जहां बिरसाईत समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका जोरदार स्वागत किया.पूर्व मंत्री ने जनता दरबार लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुना.इस दौरान लोगों ने सड़क,चापाकल का नवनिर्माण व वनोत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य व अबुवा आवास पेंशन योजना जैसे समस्याओं को बंधु तिर्की के सामने रखा.पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बंदगांव मेरे लिए पुराना नहीं है,यह गांव मेरी बहन का ससुराल है. आज यहां आने का मकसद आप लोग के साथ मिलने और यहां की समस्याओं को मिशन मोड में समाधान करने का है .
पढ़ें बंधु तिर्की ने क्या कहा
वहीं आगे उन्होंने कहा कि पहले यहां के लोग ढेंकी से कूटकर चावल निकालते थे और किसी के हाथ में मोबाइल नहीं था लेकिन अब समय बदल चुका है और जमाने के मुताबिक अब राज्य को बचाने के लिए अब हमें भी ध्यान और बुद्धि से लड़ने का समय आ गया है .गांव-घर के सभी बच्चों को शिक्षा देना है, तभी हमारी आनेवाली पीढ़ी धरती आबा बिरसा मुंडा के सोच और सपनों को पूरा कर सकती है.शिक्षित होकर ही हम बिरसाईत की परंपरा को समझ पाएंगे और निडर होकर अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए लड़ पाएंगे.
सभी जरुरतमंदों को मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
पूर्व मंत्री ने कहा कि यह अबुवा राज-अबुवा सरकार है लेकिन हमें भी अपना आंख,कान और नाक खुला रखना होगा.इस सरकार की गारंटी है कि सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.जनता दरबार में ही पूर्व मंत्री ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए दिव्यांग बिरसी मुंडा और प्रभु मुंडु को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने के लिए कहा और दोनों दिव्यांगों को उचित ईलाज करवाने के लिए आर्थिक सहायता भी दिया. पूर्व मंत्री ने जनता दरबार में उपस्थित सभी पुरुष - महिलाओं को धोती साड़ी वितरण किया.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
Recent Comments