चाईबासा(CHAIBASA): चाईबासा के छोटानागरा व जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखंड जगुआर व CRPF 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन का लीडर मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसे देखते हुए सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं, इस अभियान के दौरान छोटानागरा थानांतर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी बम व लोहे के 5 तीर बरामद कर उसे नष्ट किया. इसके अलावा जराईकेला थानांतर्गत वनग्राम समथा के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में भी 1 आईईडी सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर सुरक्षा के उसे नष्ट किया गया. ये सभी आईईडी बम नक्सलियों द्वारा पूर्व में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से लगाये गये थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
Recent Comments