जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जमशेदपुर पहुंचे थे, जहां सोनारी एयर पोर्ट पर जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी और जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही. सोनारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ़ ऑनर्स दिया गया, जिसके बाद सभी टेल्को के घोड़ाबांधा स्थित स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पहुंचे. यहाँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सबीता महतो भी मौजूद रही. साथ ही सभी लोगों ने स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी विधायकों ने स्वर्गीय रामदास सोरेन के परिवार से मुलाक़ात कर उनका ढाढ़स बढ़ाया. उन्हें इस दौरान कहा की इस दुख की घड़ी में भगवान उन्हें शक्ति प्रदान करें. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन रांची के लिए रवाना हो गए. 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा