रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में 9 से 13 अक्टूबर तक आयोजित पांच दिवसीय झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) दिवाली मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं.
उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया
मेले के दौरान हेल्दी बेबी शो, फैशन शो और पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले की सबसे खास बात यह है कि यहां स्थानीय कारीगरों (लोकल आर्टिज़न्स) द्वारा निर्मित उत्पादों की भरपूर प्रदर्शनी और बिक्री की व्यवस्था की गई है, जो आगंतुकों में स्वदेश और स्वदेशी के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करेगी.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष का जेसोवा दिवाली मेला विशेष महत्व रखता है क्योंकि जेसोवा अपनी रजत जयंती मना रहा है. उन्होंने संगठन को निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री ने जेसोवा की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को इस मेले में अवश्य आना चाहिए, क्योंकि यहां से प्राप्त होने वाला प्रत्येक पैसा गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण में उपयोग किया जाता है.

Recent Comments