रांची(RANCHI): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौतों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. सीएम हेमंत सोरेन ने मृत लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन की व्यवस्था पर तंज कसा है.

उन्होंने लिखा है कि, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण हुई कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर सुनकर मन अत्यंत आहत है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. भगदड़ में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

बता दें कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 15 फरवरी की देर रात भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है. कई लोग घायल हो गए हैं.