रांची (RANCHI) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कश्मीर के अखनूर में पेट्रोलिंग के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने श्रद्धांजलि संदेश में शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है. झारखंड के वीर सपूत ने देश की सुरक्षा में शहादत की एक और इबारत लिख दी है. उन्होंने देश को बताया कि झारखंड के सपूत देश की अस्मिता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में पीछे नहीं हैं.
कहा कि देश के ऐसे वीर सपूतों की बदौलत ही देश के अंदर और सीमा पर अमन-चैन कायम है. देश और राज्य कैप्टन करमजीत सिंह के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा, जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, उसकी पूर्ति के लिए भारत की जनता सदैव खड़ी रहेगी. देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए भारत की जनता उनके सपनों के अनुरूप एक साथ खड़ी है.
Recent Comments