जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के एमजीएम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने गणेश सिंह गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस की बरामदगी भी पुलिस ने की है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या किया
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गणेश सिंह गिरोह का एक अपराधी किसी की हत्या की योजना बना रहा है.जिसके बाद एमजीएम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अभियुक्त को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस अभियुक्त और गणेश सिंह पर मामला दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments