देवघर(DEOGARH): देवघर में आए दिन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. ये गिरफ्तारियां कभी गांव के घरों से तो कभी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से की जाती थी. लेकिन अब इसने सारी हदें पार कर दी हैं. इन साइबर अपराधियों ने अब जंगल और झाड़ियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में एक गुप्त सूचना के आधार पर देवघर साइबर थाना पुलिस ने सारवां थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो नाबालिग और 4 शातिर हैं. जिनका मोबाइल नंबर प्रतिबिम्ब एप पर मौजूद है.
ये सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार सभी दस अपराधियों को साइबर पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये सभी पीएम किसान योजना का लाभ, विभिन्न यूपीआई पर कैशबैक, एयरटेल कैश कार्ड बंद होने का लालच देकर और फर्जी बैंक अधिकारी बनकर देशभर में लोगों से ठगी करते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल और 22 सिम बरामद किए गए हैं. सिम जांच के दौरान 4 ऐसे नंबर मिले, जिनकी शिकायत प्रतिबिम्ब एप पर मौजूद थी. पुलिस ने सभी से विस्तृत जानकारी लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट: ऋतुराज
Recent Comments