देवघर(DEOGHAR): देवघर में जल्द ही राजकीय श्रावणी मेला 2022 शुरु होने वाला है. इस मेले में पूरे विश्व से भक्त भगवान बैद्यनाथ के दर्शन करने आते हैं. इसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अहले सुबह उपायुक्त सह दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट पहुंचे थे. दोनों ने पैदल भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि पैदल चलने में कांवरियों को परेशानी ना हो इसके लिए रास्ते में महीन बालू का इस्तेमाल हो.
साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान: DC
DC ने पैदल निरिक्षण के दौरान प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. वहीं, उन्होंने ये निर्देश दिए कि साफ-सफाई के लिए एक अलग टीम का गठन किया जाए. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग को दी गई.
ये भी देखें:
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 4 जुलाई को आएंगी रांची, पक्ष-विपक्ष से मांगेंगी समर्थन
बिजली की नहीं हो कोई परेशानी
DC ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला के दौरान बिजली की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. हर जगह कावंरियों के लिए उचित बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए और विभाग के आदमी इस पर पूरे दिन नजर बनाए रखें.
क्यू कॉम्प्लेक्स की सुविधा को जल्द करें पूर्ण: DC
मेला के दौरान देश, विदेश से लोग पहुंचते हैं, इसके मद्देनजर क्यू कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है. जहां लोगों को बैठने और रहने की सुविधा मुहैया कराई जा सके.
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
पैदल निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, प्रशासक देवघर नगर निगम शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर, अंचल अधिकारी देवघर समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: विशाल कुमार, रांची
Recent Comments