धनबाद(DHANBAD): अभी गर्मी तो रंग दिखाना पूरी तरह से शुरू भी नहीं किया है लेकिन धनबाद में आगलगी की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई है.  धनबाद के हर कोने से आगलगी की सूचना मिल रही है. नुकसान  भी हो रहा है. जिस इलाके से  आगलगी की खबरें आती है ,अफरातफरी मच जाती है.  दो दिन पहले धनबाद के प्रभातम  मॉल में  आग लग गई थी.  गनीमत रही  थी कि  एक ही दुकान आगलगी से प्रभावित हुई थी. इधर, सोमवार को सूचना मिली कि पाथरडीह  की एक फर्नीचर दुकान में सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई.  देखते-देखते आग विकराल रूप धारण  कर लिया. आग की  की लपटें  दूर-दूर तक दिखाई दे  रही थी. 

धुएं का गुब्बार  भी उठ रहा था.  स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी.  मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 40 मिनट की मिहनत के बाद  आग पर काबू पाया.  संयोग  अच्छा था कि  दुकान के भीतर कोई फंसा नहीं था और आग  पर काबू पा लिया गया.  दुकान में रखे कीमती सामान जलकर राख हो गए.  यह दुकान सोमनाथ गुप्ता की बताई गई है.  संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.  हालांकि आग लगने  का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.  आगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई थी.  लोग इधर-उधर जान बचाकर भाग रहे थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो