धनबाद(DHANBAD): विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 39-निरसा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय मतदानकर्मी कार्तिक घोष का निधन हो गया था . मृतक स्व० कार्तिक घोष की आश्रित शंपा घोष को उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा 15 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि मंगलवार को दी गई. उक्त राशि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, झारखंड द्वारा उपलब्ध कराई गई थी. इस दौरान उन्होंने मृतक के आश्रित को सांत्वना देते हुए कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ हर वक्त खड़ा है. वहीं उनके बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा मौजूद रहे.
बता दे कि धनबाद में चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदानकर्मी कार्तिक घोष की मौत हो गई थी. . वह निरसा पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान उनको बेचैनी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. उसके बाद उनकी मौत हो गई थी. मतदानकर्मी कार्तिक घोष की तबीयत बिगड़ने के बाद धनबाद के निरसा पॉलिटेक्निक में तैनात मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिये उन्हें धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.वह चसनाला सेल में कार्यरत थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments