धनबाद(DHANBAD) : आप यहां से संकल्प लेकर जाएं कि, फिर कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे उन्हें जेल आना पड़े. अपने आचरण में ऐसा परिवर्तन लाए, जिससे कि लोग इसे उदाहरण के रूप में बताये. लोग आपकी पूजा करे. बता दें कि 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मंडल कारा, धनबाद मे जेल अदालत लगाई गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधिश राकेश रौशन ने बताया कि जेल अदालत मे वादों के निष्पादन के लिए पांच मुकदमे चिन्हित किए गए थे. जिनमें पांचो मुकदमों का निष्पादन कर पांच बंदियों को मुक्त करने का आदेश दिया गया.
इस मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, ऋषि कुमार, विवेक कुमार सिंह, जेलर एवं कारा अधीक्षक उपस्थित थे. अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने सभी कैदियों से कहा कि आप अपने व्यवहार एवं आचरण में अमूलचूल परिवर्तन लाएं ताकि लोग आपको आपके काम से पूजा करे. उन्होंने आश्वस्त किया कि अधिक से अधिक व्यक्तियों को जेल से रिहा करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने सभी कैदियों से यह भी अनुरोध किया है कि वे संकल्प लें कि यहां से जाने के बाद दुबारा ऐसा कोई काम नहीं करेंगे ताकि उनका कदम फिर से उन्हें जेल लेकर आये.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments