धनबाद(DHANBAD): ख़ुशी के माहौल में हर्ष फायरिंग ने बिघ्न डाल दिया. इधर ,धनबाद के गोविंदपुर में रविवार की देर रात को हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस का रुख कड़ा है. सूचना के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने कृष्णा विश्वकर्मा एवं विकास सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं गोली मारकर हत्या के प्रयास के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है. हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. गोली से घायल श्याम सुंदर विश्वकर्मा के फर्द बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. लड़की के पिता कृष्णा विश्वकर्मा एवं गोली चलाने वाले सरायढेला के रहने वाले विकास सिंह को आरोपी बनाया गया है.
कृष्णा विश्वकर्मा की बेटी की शादी में हुई हर्ष फायरिंग
कृष्णा विश्वकर्मा की बेटी की शादी बाघमारा के स्वर्गीय जयप्रकाश शर्मा के पुत्र कृष्णाकांत शर्मा के साथ रविवार को हुई. इसी में हर्ष फायरिंग की घटना हुई. हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है बावजूद धनबाद के गोविंदपुर में हर्ष फायरिंग की घटना ने लोगों को चौंकाया है. हर्ष फायरिंग में श्याम सुंदर विश्वकर्मा घायल हो गया है. जिसका उपचार चल रहा है. घटना रविवार की रात 11 बजे के बाद हुई बताई गई है. दरअसल गोविंदपुर के कृष्णा विश्वकर्मा की बेटी की शादी बाघमारा के कृष्णाकांत शर्मा से तय हुई थी. गोविंदपुर के एक होटल में बारात को ठहराया गया था.
रविवार की देर रात को चली गोली
बरात गोविंदपुर के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन रात 11 के बाद पहुंची. उसके बाद हर्ष फायरिंग शुरू हुई और घटना घट गई. घायल को गोली घुटने के नीचे लगने के बाद वह वही गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. गोली चलने के बाद भगदड़ मच गई थी. उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे थे. पहले तो किसी की समझ में ही नहीं आया कि भगदड़ क्यों मची है. फिर सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और घायल श्याम सुंदर विश्वकर्मा को अस्पताल पहुंचाया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments