धनबाद:  पिछले कई दिनों से धनबाद के गया पुल अंडरपास के नीचे की ख़राब सड़क की वजह से लगने वाले जाम से अब छुटकारा मिलने का  वक्त आ गया है.  इसके साथ ही राजनीतिक दल के नेताओं की राजनीति भी अंडरपास को लेकर खत्म हो जाएगी.  मंगलवार को डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर मरम्मत का कार्य शुरू हुआ.  यह कार्य मंगलवार की आधी रात से शुरू हुआ और काम बुधवार की सुबह 5:30 बजे तक चला. बतया गया है कि उपायुक्त  आदित्य रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडर पास का मरम्मती कार्य मंगलवार  मध्य रात्रि से शुरू हुआ.  कार्य बुधवार  सुबह 5:30 बजे पूरा हुआ. 

डीसी के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग युद्धस्तर पर कर रहा काम 

पथ निर्माण विभाग ने अंडरपास के श्रमिक चौक से बैंक मोड की ओर जाने वाले हिस्से पर जेसीबी मशीन लगाकर समतलीकरण कार्य शुरू किया.  इस दौरान 45 मीटर लंबे हिस्से से लगभग 10 इंच मलवा हटाकर सड़क का समतलीकरण किया गया. समतलीकरण हो जाने से उस हिस्से में आवागमन शुरू किया गया.  अब बिना किसी रुकावट या बाधा के वहां से सरपट वाहन दौड़ने लगे है. उपायुक्त ने बताया कि समतलीकरण करने के बाद, जल निकासी कर, बुधवार की  रात सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे, इस हिस्से में काम पूरा होने के बाद‌ बैंक मोड़ से श्रमिक चौक वाले हिस्से में काम शुरू किया जाएगा. 

नाले  का पानी  सड़क को करता है ख़राब 

इस अंडरपास की सड़क खराब होने की वजह नाले  का पानी बताया जाता है.  नाले  की सफाई नहीं होने की वजह से पानी रिसकर  सड़क पर आ जाता है और सड़क खराब हो जाती है.  लेकिन इस बार सड़क के दोनों ओर के नाले  को भी साफ किया जा रहा है और ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि पानी नाले  में रुके नहीं.  इसके पहले परमेश्वर अग्रवाल (अब स्वर्गीय) जब राज्यसभा के सदस्य थे, तो उन्होंने अपने फंड से गया पुल के नीचे की सड़क अपनी देखरेख में बनवाई थी.  वह सड़क कई सालों तक चली, लेकिन उसके बाद सड़क बिगड़ती  रही.  जब भी बनाया जाता था, कुछ दिनों के बाद सड़क की हालत बिगड़ जाती थी.  इस बार सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो