TNP DESK: साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. इसी बीच झारखंड से एक खबर आई है जहां झारखंड की एक देसी लड़की को विदेशी डॉक्टर ने ठगी का शिकार बना लिया. विदेशी डॉक्टर फ्रैंक ने झारखंड की लड़की से लाखों रुपए की ठगी कर ली. जब लड़की को इस बात का एहसास हुआ तो अब उसका रो-रो कर बुरा हाल है. इस मामले में उसने साइबर थाना में मामला भी दर्ज कराया है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.....
झारखंड के गुमला की रहने वाली मुन्नी एक विदेशी डॉक्टर से दोस्ती कर साइबर ठगी का शिकार हो गई. विदेश के एक डॉक्टर से मुन्नी की फोन पर दोस्ती हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती काफी गहराती गई. एक दिन डॉक्टर फ्रैंक ने मुन्नी से कहा कि उसकी बेटी उसे कुछ गिफ्ट भेजना चाहती है. मुन्नी को यह बात थोड़ी अटपटी लगी इसलिए मुन्नी ने डॉक्टर से सवाल भी किया कि आखिर उनकी बेटी उसे गिफ्ट क्यों भेजना चाहती है. इस पर डॉक्टर ने मुन्नी से कहा कि उसकी बेटी की मां नहीं है इसीलिए वह मुन्नी को गिफ्ट देना चाहती है. डॉक्टर ने मुन्नी से कहा कि बहुत जल्द उसका गिफ्ट उसे मिल जाएगा.
फिर एक दिन मुन्नी के फोन की घंटी बजी. मुन्नी ने फोन उठाया तो किसी ने पूछा कि आपका नाम सिमरन कश्यप है. मुन्नी ने उसे बताया कि हां उसके घर का नाम सिमरन कश्यप है. इसके बाद फोन करने वाले ने मुन्नी से कहा कि सिमरन कश्यप के नाम से एक गिफ्ट आया है और यह गिफ्ट विदेश से डॉक्टर फ्रैंक ने भेजा है. फोन करने वाले ने मुन्नी से यह भी कहा कि आपको गिफ्ट रिसीव करने के लिए और उसके क्लीयरेंस के लिए ₹25000 देने होंगे. पैसे देने पर ही मुन्नी का गिफ्ट उसे रिसीव होगा. इसके बाद मुन्नी ने कॉल करने वाले के बताए डिटेल पर उसे ₹25000 भेज दिए. फिर कुछ समय बाद मुन्नी को दोबारा कॉल आया और बोला गया कि डॉक्यूमेंट के लिए ₹50000 लगेंगे. इसके बाद मुन्नी को तीसरी बार फिर से कॉल आया और इस बार कॉल करने वाले ने कहा कि पैसे एक्सचेंज करने के लिए आपको डेढ़ लाख रुपए देने होंगे. मुन्नी ने फिर से पैसे भेज दिए. इसके बाद जब फिर से मुन्नी को फोन आया तो पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पैसे मांगे गए तब जाकर मुन्नी को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हो रही है. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मुन्नी ने कॉल करने वाले को ऑलरेडी पैसे भेज दिए थे. जब तक मुन्नी को इस बात का एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी और मुन्नी ने अपने लाखों रुपए गवा चुकी थी. अब मुन्नी साइबर थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगा रही है और रो-रो कर इंसाफ की मांग कर रही है.
Recent Comments