रांची: रांची के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में पुलिस ने देर रात रेड की है. इस छापेमारी में 9 जुआरियो को हिरासत में लिया गया है. सभी को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि स्वंतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट है और सभी होटल की जाँच की जा रही है .इसी कड़ी में देर रात जब रेडिसन ब्लू में चुटिया थाना की पुलिस पहुंची तो देखा की कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे है.इसके बाद सभी की तलाशी ली गयी जिसमे ताश के पत्ते और नगद रूपये बरामद किये गए है.

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई . डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को सूचना मिली थी कि फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में जुआ खेलने वालों का एक बड़ा गिरोह मौजूद है. इसी सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस ने छापेमारी की.