धनबाद(DHANBAD); सड़क पर किसी विपरीत परिस्थिति में यही हेलमेट आपकी जान बचाएगा.  सड़क सुरक्षा माह  के दौरान निशुल्क हेलमेट भी बांटे  जा रहे है.  मंगलवार को 50  चालकों के बीच निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया.  कुछ लोगों के हेलमेट बहुत पुराने पाए गए.  उनको भी नया हेलमेट देकर अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहनने और  हमेशा हेलमेट लॉक लगाने की सीख दी गई. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को परिवहन कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.  रैली को जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी, ट्राफिक डीएसपी  अरविंद कुमार सिंह तथा आरसीडी के कार्यपालक अभियंता  मिथिलेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रैली निकाल लोगों को किया जा रहा जागरूक 

रैली परिवहन कार्यालय से लुबी सर्कुलर रोड होते हुए पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक, कोर्ट मोड़, रणधीर वर्मा चौक से परिवहन कार्यालय पहुंची. रैली को रवाना करने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क पर पैदल, टू व्हीलर या चार पहिया वाहन से चलने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश रैली के माध्यम से दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यातायात विभाग एवं ट्रैफिक विभाग द्वारा नियमित रूप से ऐसा अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि विगत एक माह से चलने वाले जागरुकता अभियान का प्रभाव लोगों पर पड़ा है.  विभाग द्वारा 12 महीने ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते है.  परिणामस्वरूप लोग जागरुक हो रहे है.  

पचास चालकों को दिया गया फ्री में हेलमेट 

जिन वाहन चालकों पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का प्रभाव नहीं पड़ा है, उनके विरुद्ध अब दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर आरसीडी के सहायक अभियंता  पंकज कुमार,  ओम प्रकाश, कनीय अभियंता  अनिल कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक  सुनील कुमार, एमवीआई  हरीश कुमार,  शुभम कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट  अमरेश कुमार, आईटी  देवेंद्र कुमार एवं यातायात पुलिस कर्मी मौजूद थे. इधर ,जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी एवं ट्रैफिक डीएसपी  अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक तथा सिटी सेंटर पर बिना हेलमेट के टू व्हीलर चलाने वालों को पकड़ा गया. उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई.  साथ ही ऐसे लगभग 50 चालकों के बीच निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया.  कुछ लोगों के हेलमेट बहुत खराब स्थिति में पाए गए.  उनको भी नई हेलमेट देकर अच्छी क्वालिटी की हेलमेट पहनने और हमेशा हेलमेट लॉक लगाने के लिए समझाया गया.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो