धनबाद(DHANBAD); एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा  शुक्रवार को  जनता दरबार में जिले के बलियापुर, गोविंदपुर, तोपचांची, झरिया सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुन रहे थे.  गोविंदपुर महुबनी के सुंदर पहाड़ी से आयी एक वृद्ध महिला ने एडीएम को बताया कि उनके पिता भारत कोकिंग कोल्  लिमिटेड (बीसीसीएल) में कार्यरत थे.  उनकी मृत्यु वर्ष 1982 में हो गई थी.  कई दशक बीत जाने के बाद भी बीसीसीएल ने उनके स्वर्गवासी पिता का पीएफ, ग्रेच्युटी एवं सेवानिवृत्ति के अन्य लाभ का भुगतान नहीं किया है.

महिला  उम्रदराज थी और स्पष्ट हिन्दी बोलने में असमर्थ थी
 
 महिला काफी उम्रदराज थी और स्पष्ट हिन्दी बोलने में असमर्थ थी.   वह संथाली भाषा में एडीएम को परेशानी बता  रही थी.  महिला की  बातों को अच्छे से समझने के लिए एडीएम ने संथाली भाषा बोलने वाले एक कर्मी को बुलाया.  उसने महिला की सारी बातें संथाली भाषा में सुनी और महिला की पीड़ा एडीएम को बताई.  एडीएम ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखने और महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. एक अन्य महिला ने बताया कि उसने आमाघाटा लेमन चिल्ली होटल के पास जमीन दलाल से 2 डेसिमल जमीन खरीदी है.  जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है. 

एक अन्य महिला ने यह की शिकायत 
 
जब वह जमीन पर घर बनाने गई तब पता चला कि जमीन सीएनटी एक्ट की है.  महिला ने बताया कि उन्होंने ऋण लेकर जमीन दलाल को भुगतान किया है.  महिला ने  जमीन के लिए दिए गए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है. जनता दरबार में राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान करने, ऑनलाइन पंजी 2 में नाम दर्ज कराने, भू-माफियाओं द्वारा रैयती जमीन पर जबरन कब्जा करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  नियाज अहमद, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक  नंदकिशोर कुशवाहा भी मौजूद थे.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो