TNP DESK- रांची में गुरुवार की सुबह फिर से ईडी की रेड शुरू हुई है. राजधानी रांची में  कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डन अपार्टमेंट के एक फ्लैट में  ED की टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा बिल्डर विवेक नरसरिया के ठिकानों पर  भी छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के रांची, जमशेदपुर, बंगाल के कोलकाता के कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. 

रांची में कारोबारी विवेक नरसरिया, जीएसटी फ्रॉड में गिरफ्तार कोलकाता के कारोबारी शिव देवड़ा, जमशेदपुर के कारोबारी सगे भाई अमित और सुमित गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. कोलकाता जीएसटी टीम ने केस दर्ज कर शिव, सुमित और अमित को पूर्व में गिरफ्तार किया था.  800 करोड़ के जीएसटी फ्रॉड से ये मामला जुड़ा है. 90 से अधिक शेल कंपनियों का गठन कर जीएसटी चोरी का आरोप लगा था.