धनबाद(DHANBAD): शनिवार  को संजय प्रसाद यादव, मंत्री -श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग, झारखण्ड सरकार धनबाद पहुंचे.  सर्किट हाउस पहुँचने पर उपायुक्त सुश्मधवी मिश्रा एवं एसएसपी  एच.पी.जनार्दनन ने  मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान  मंत्री  संजय प्रसाद यादव, उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी  एच.पी.जनार्दनन ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर श्रम विभाग के कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए  जागरूकता रथ को रवाना किया.  मंत्री  संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह प्रचार रथ धनबाद जिला के सभी प्रखंडों के गांव -गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा.  

उन्होंने अपील की  कि जो भी मजदूर अपने राज्य से दूसरे राज्य में कार्य करने जाते है.  वे अपना निबंधन प्रवासी मजदूर के रुप में श्रम विभाग में जरुर करा ले.  उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा संचालित प्रवासी श्रमिक पुनर्वास योजना, बाल श्रमिक, झारखंड असंगठित सामाजिक सुरक्षा योजना, झारखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लाभुक जागरूक हों और योजनाओं का लाभ ले सके. मौके पर सहायक श्रम आयुक्त श्री प्रवीण कुमार, सहायक श्रम अधीक्षक  रंजीत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी  आनंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो