धनबाद( DHANBAD) : झारखंड में एनडीए में "फूट" का कारण क्या सांसद ढुल्लू महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बनेंगे? सांसद ढुल्लू महतो धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं, तो चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह से आजसू के सांसद है. दोनों में "शीतयुद्ध" चल रहा है. यह "शीतयुद्ध" आज से नहीं बल्कि पिछले 6 महीनों से चल रहा है. लेकिन अब हालात थोड़े बेकाबू होते दिख रहे है. दोनों सांसदों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. बाघमारा के  खरखरी  क्षेत्र इसकी जड़ में है. इस क्षेत्र पर दोनों सांसदों की नजर टिकी हुई है. यह वही खरखरी कोलियरी है, जहां इसी साल के 9 जून को भारी हंगामा हुआ था. हिल टॉप आउटसोर्स  कंपनी की चाहरदीवारी  निर्माण को लेकर फायरिंग और बमबाजी हुई थी. बाघमारा के एसडीपीओ भी पत्थरबाजी में घायल हो गए थे. 

पिछली बार नौ जनवरी को सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का फूंका गया था कार्यालय 

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का कार्यालय फूंक दिया गया था. उस समय भी कहा जाता है कि दोनों के समर्थक आपस में टकराए थे. इस केस में पुलिस ने सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को भी नामजद किया था. हालांकि उसके बाद सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की गतिविधियां बाघमारा के खरखरी क्षेत्र में बढ़ गई है और यह सांसद ढुल्लू महतो को नागवार  गुजर रहा है. सूत्र बताते हैं कि खरखरी कोलियरी स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग की बाउंड्री निर्माण कार्य को लेकर 25 जून को दोनों के समर्थक आमने-सामने हो सकते है. स्थिति को संभालना धनबाद पुलिस के लिए भी चुनौती हो सकती है. स्थानीय और ग्रामीण नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर अलग-अलग गुटों में बंटे दिख रहे है.  इससे इलाके में तनाव शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों का एक गुट ढुल्लू महतो का  समर्थक हैं, तो दूसरा चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में है. 

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद डीसी को लिखा है पत्र 
 
इस मामले में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद के डीसी को पत्र लिखकर खरखरी  हिलटॉप आउटसोर्सिंग  कंपनी कार्यस्थल पर एक बार फिर विधि -व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जाहिर की है और मामले की निष्पक्ष और सकारात्मक पहल करने की मांग की है.  पत्र में उन्होंने कहा है कि बीसीसीएल द्वारा निजी कंपनी के जरिए कई गांव की जमीन बगैर नियोजन और मुआवजा के जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीण 25 जून को आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने 25 जून को एटक के बैनर तले आउटसोर्सिंग कार्यस्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.  सांसद ढुल्लू महतो  एटक से जुड़े हुए है. वहीं इस मामले में दूसरे गुट  के ग्रामीण 25 जून को ही सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में बीसीसीएल के सीएमडी से बातचीत करेंगे. 
 
बीसीसीएल प्रबंधन 526 हेक्टेयर जमीन हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को लीज पर दिया है
 
बीसीसीएल प्रबंधन ने 6 पंचायतो  की 526 हेक्टेयर जमीन हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को लीज पर दिया है. देखना है कि 25 जून को पुलिस दोनों पक्षों को कैसे संभालती है. इतना तो तय है कि सांसद ढुल्लू महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के बीच रिश्ते बिगड़ रहे है. सूत्र बताते हैं कि 18 जून को "दिशा" की बैठक में भी सांसद ढुल्लू महतो जब कोयला चोरी पर बोलना शुरू किया तो सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने टोका -टोकी की थी. इसके पहले भी सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने धरना दिया था. उन्हें भरोसा दिया गया था कि बीसीसीएल इस मुद्दे पर बात करेगी. 25 जून को बातचीत की तिथि तय है. धरना के दिन भी भाजपा से जुड़े मजदूर और ग्रामीण अलग-अलग टुकड़ों में बंटकर धरना प्रदर्शन का मुखालफत कर रहे थे.  बता दे कि  9 जनवरी को विवाद के बाद आजसू  के "सुप्रीमो" सुदेश महतो भी बाघमारा क्षेत्र का दौरा कर चुके है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो