दुमका(DUMKA): गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड की उप राजधानी दुमका में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ.इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन, जामा विधायक डॉ लुइस मराण्डी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
सीएम ने लोगों का अभिवादन किया स्वीकार
इसके साथ ही संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल, आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी अम्बर लकड़ा, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को देखने काफी संख्या स्थानीय जनता भी पहुंची थी. सीएम ने पैरेड निरीक्षण के दौरान जगह-जगह रुक कर उनका भी अभिवादन स्वीकार किया. अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments