दुमका(DUMKA): झारखंड की उप राजधानी दुमका में कुछ महीनो से अपराधी बेलगाम हो गया है. आए दिन छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा है. इसके बावजूद जिम्मेदार लोग लापरवाह बने हुए है. इसका खुलासा एसपी द्वारा 3 थाना के औचक निरीक्षण में हुआ. एसपी ने 6 सहायक अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया.
संयुक्त आदेश के अनुरूप प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित पाए गए 6 ASI
एक तरफ पुलिस कप्तान होली जैसे पर्व के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था का दावा करते है, वहीं दूसरी तरफ विधि व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त आदेश ज्ञापांक 657/ गो. दिनांक 10 3.2025 के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने के बावजूद बिना किसी अवकाश के अपने कर्तव्य स्थल से फरार पाए गए.
15/16 मार्च की मध्यरात्री एसपी ने किया औचक निरीक्षण
दरअसल 15 / 16 मार्च की मध्यरात्री एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जामा, जरमुंडी और रामगढ़ थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए गए 6 सहायक अवर निरीक्षक को कर्तव्यहीनता, आदेश का उल्लंघन, घोर लापरवाही एवं मनमानेपन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जिन्हें निलंबित किया गया उसमें जामा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक राजू रंजन शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक शैलेश कुमार गुप्ता तथा रामगढ़ थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रहलाद राय का नाम शामिल है।.
विभागीय कार्यवाई प्रारंभ करने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ज्ञापन के 1301 के तहत निलंबित किए गए सहायक अवर निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने की निर्देश दिया गया. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दुमका होगा. एसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments