दुमका:दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ में इन दिनों एक लंगूर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह लंगूर कभी इंसान के साथ बैठ कर बाइक की सवारी करता है तो कभी भिखारी के साथ बैठ कर समय बीतता है। कभी कभी यह आक्रामक रुख अख्तियार कर लेता है। 

कभी भिखारी के साथ बैठा तो कभी किया बाइक की सवारी तो कभी बाइक चालक को मार दिया किक

बासुकिनाथ मंदिर के पास भिखारी के साथ बैठ कर समय बिताने वाला लंगूर नंदी चौक पर एक बाइक चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। लंगूर बीच सड़क पर बैठा हुआ था। तभी एक बाइक चालक बगल से गुजर रहा था। लंगूर ने बाइक चालक का पीछा किया। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक लंगूर ने बाइक चालक पर कूद पड़ा। नतीजा बाइक चालक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर पड़ा। आनन फानन में भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष राहुल कुमार ने घायल बाइक चालक को सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुमका रेफर किया गया।  हद तो तब हो गई जब पेट्रोल पंप के पास लंगूर एक बाइक पर सवार होकर बाइक की सवारी  करने लगा। जरूरत है इस पर वन विभाग की ओर से पहल करने की। नहीं तो जिस प्रकार लंगूर अचानक आक्रामक रुख अख्तियार कर लेता है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।