पलामू(PALAMU): गणतंत्र दिवस के मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधियों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. प्रशासन की टीम का नेतृत्व अफजल अंसारी थाना प्रभारी हैदरनगर ने किया, जबकि जनप्रतिनिधियों की टीम का नेतृत्व राजू खान ने किया. 12-12 ओवर के मैच में टॉस जीत कर जनप्रतिनिधियों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
उन्होंने 4 विकेट खोकर 141 रन का लक्ष्य प्रशासन की टीम को दिया. प्रशासन की टीम 12 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 97 रन बना पाए. जनप्रतिनिधि टीम के मो आतिफ ने 54 रन बनाया, जबकि दूसरे नंबर पर अधिक 38 रन हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने लिया. सर्वाधिक रन लेने वाले दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जनप्रतिनिधियों की विजेता टीम को विजेता कप प्रदान किया गया.
जनप्रतिनिधियों की टीम के अरबाज ने तीन सिक्सर का हैट्रिक लगाया. उप विजेता टीम को भी कप दिया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रशासन की टीम के खिलाड़ी एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक की भूमिका में मनोज शर्मा व फैयाज खान, कमेंट्री के कार्य को काफी बेहतर निभाने वाले शिक्षक आशीष मिश्रा एवं शारीरिक शिक्षक रफत सिद्दीकी को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने कहा कि विभिन्न अवसरों पर इस तरह का आयोजन होना चाहिए. इससे प्रशासन को जनता के साथ जुड़ने में काफी मदद मिलती है.
उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत भी समय समय पर इस तरह के आयोजन करने की जरूरत है. इससे प्रशासन व जनता के बीच समन्वय दुरुस्त होगा. मौके पर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश मंडल, थाना प्रभारी अफजल अंसारी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमतोष सिंह, हेडमास्टर बैजनाथ राम, मधुलता रानी, सज्जू खान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
Recent Comments