टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण में कुल 18 जिलों में मतदान सुबह से ही शुरू हो चुका है. जहां मतदाता 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कर रहे है.आज ईवीएम में 1314 वोटों की किस्मत कैद हो जाएगी. बात अगर बिहार के दिग्गज नेताओं की करें तो महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा और उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी आज मैदान में है.तो वही बिहार सरकार के उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी की किस्मत भी दांव पर लगी है.

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव

आपको बता दें कि राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव मैदान में है जो पिछले दो बार से विधायकी जीत रहे है.इस साल उनके सामने बीजेपी की ओर से सतीश कुमार सिंह मैदान में जो तेजस्वी यादव को कड़ी टक्कर दे सकते है.वही लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी महुआ विधानसभा सीट से अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल की ओर से चुनावी मैदान में है.जिसको लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है क्योंकि बड़े भाई तेज प्रताप छोटे भाई तेजस्वी यादव एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी में लगे हुए है.ऐसे में देखना होगा कि जनता किसके पक्ष में वोटिंग करती है.

सम्राट चौधरी,विजय कुमार सिन्हा

वहीं बिहार सरकार में उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी की किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है.यदि तारापुर विधान सभा सीट पर इस साल सम्राट चौधरी जीत हासिल करते हैं तो उनका कद दल में और ज्यादा बढ़ सकता है.इसके साथ ही बिहार के उपमुख्‍यमंत्री रह चुके है विजय कुमार सिन्‍हा भी इस साल एनडीए की ओर से लखीसराय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है.जो बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते है. ऐसे में देखना होगा कि इन्हें जनता जीत का सेहरा पहनाती है या हार का मुंह देखना पड़ता है.

खेसारी लाल यादव

वही इस साल राजद की ओर से शत्रुधन यादव यानी भोजपुरी के बड़े स्टार माने जाने वाले खेसारी लाल यादव को राजद की ओर से टिकट दिया है जो छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे है.आज पहले चरण में विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है वैसे तो राजद के लिए छपरा विधानसभा सीट जितना आसान नहीं है लेकिन खेसारी लाल की लोकप्रियता शायद राजद की नैया पार लगा सकती है.बीजेपी की ओर से खेसारी लाल यादव के खिलाफ छोटी कुमारी चुनाव लड़ रही है जिनके समर्थन में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और निरहुआ ने भी चुनाव प्रचार किया है.

मैथिली ठाकुर, अनंत सिंह

परंपरागत लोक गायक मैथिली ठाकुर को भी बीजेपी ने इस बार दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है जिनके खिलाफ राजद के विनोद मिश्र चुनाव लड़ रहे है. ऐसे में देखना होगा कि मैथिली ठाकुर भाजपा को कितना फायदा पहुंचाती है.वही दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा विधानसभा की हॉट सीट बन चुका है जहां से बाहुबली नेता अनंत सिंह भी मैदान में है.हालांकी वह अभी जेल में है लेकिन जनता से पोस्ट कर वोट करने की अपील की थी उनके खिलाफ सूरजभान सिंह की पत्नी बीना देवी राजद पार्टी से चुनावी मैदान में है.

इन जिलों में वोटिंग जारी है

 पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान होगा, उनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा शामिल हैं. ये जिले राजनीतिक रूप से बेहद अहम माने जाते है. दरभंगा, मुंगेर और पटना डिवीजन की सीटें चुनावी नतीजों को काफी हद तक प्रभावित कर सकती हैं.