जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): दलमा वन क्षेत्र के वनपाल व वनरक्षी अब हाईटेक हो रहे हैं. अब दलमा वन क्षेत्र में विचरण करने वाले जानवरों पर नजर एक एप के जरिए रखी जाएगी. इसके लिए उन्हें वाइल्ड लाइफ ऑफ़ इंडिया से आए विशेषज्ञयों द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग के बाद दलमा के वनपाल और वन रक्षी दलमा वन क्षेत्र में विचरण करने वाले किसी भी जानवरों की गतिविधियों पर अपनी नजर रख सकेंगे. साथ ही वे जानवर की प्रजाति के बारे में भी जानकारी रख सकेंगे. दरअसल, वाइल्ड लाइफ ऑफ़ इंडिया द्वारा बनाये गए एमएसट्री एप और पेट्रोलिंग एप के जरिए दलमा वन क्षेत्र में विचरण करने वाले एक-एक जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. वन पालों की मानें तो अब इनके पास दलमा वन क्षेत्रों में विचरण करने वाले प्रत्येक जानवरों का रिकॉर्ड रहेगा.
बता दें कि, दलमा क्षेत्र में आने वाले पूर्वी सिंघभूम, सरायकेला और चाईबासा रेंज के सभी वनपाल और वन रक्षियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग में बताया जा रहा है कि एप को कैसे यूज करना है और वन क्षेत्रों में कैमरे को कितनी ऊंचाई पर लगाना है ताकि जानवरों की गतिविधियां इन कैमरों मे रिकॉर्ड हो सके. सभी बिन्दुओं पर विशेष ट्रैनिग दी जा रही है. जिससे वन विभाग के अधिकारी भी काफी खुश नजर आ रहें हैं.
सबसे बड़ी बात यह है कि दलमा वन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हर समय जानवरों के होने का अफवाह तेजी से फैलता था. कभी हाथियों का आतंक तो कभी बाघ का, जिस कारण ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब इस एप के माध्यम से दलमा वन क्षेत्र में विचरण करने वाले एक-एक जानवरों की गतिविधियों पर वन विभाग की पैनी नजर रहेगी. जिससे अब ग्रामीणों में अफवाहों की गुंजाइस नहीं बनेगी.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
Recent Comments