रांची(RANCHI): हाल के दिनों झारखंड के कई गैंगस्टरों में सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है. अमन साहू से लेकर राहुल सिंह और सुजीत सिन्हा गैंग आमने सामने है. ऐसे में अब पुलिस अलर्ट हो गई और गैंगस्टरों के सोशल मीडिया चलाने वाले पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. पुलिस मुख्यालय भी इस पूरे प्रकरण को लेकर गंभीर है. और अब कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल गैंगस्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव है. अमन साहू गैंग से लेकर राहुल सिंह,राहुल दुबे और सुजीत सिन्हा सभी का हर दिन पोस्ट सोशल मीडिया पर जारी किया जा रहा है. इस बीच ही रांची में गोलीबारी की गई और फिर अमन गैंग और सुजीत सिन्हा के बीच बवाल खड़ा हो गया. दोनों गैंग एक दूसरे पर हर दिन पोस्ट कर धमकी वार कर रहे है. अमन गैंग के राहुल दुबे के द्वारा सुजीत सिन्हा को चेतावनी दी गई. उसके बाद राहुल सिंह ने भी पोस्ट कर सुजीत गैंग को निशाने पर लिया और गोली बम चलाने की चेतावनी दी है. ऐसे में अब पूरे प्रकरण को देख कर ऐसा लगता है कि झारखंड में गैंगवार होने की संभवना बढ़ गई है.
गैंग में अदावत बढ़ता देख पुलिस अलर्ट हुई और गैंग पर शिकंजा कसने के लिए प्लान तैयार किया है. साथ ही पूरे प्रकरण में रांची में एक केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अभियान आईजी डॉ माइकल एस राज ने बताया कि झारखंड में हाल के दिनों में कई सोशल मीडिया पर गैंग सक्रिय है. इस मामले में रांची में केस किया गया है. उस आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. हाल के दिनों में गैंग पर कई कार्रवाई हुई है. अब आगे सभी के सोशल मीडिया को पहले ब्लॉक कराया जाएगा. उसके बाद उसका संचालन करने वाले को भी चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस करेगी.

Recent Comments