गढ़वा(GARHWA): गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ 172 बटालियन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जंगल में एंटी नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादियों द्वारा छुपाए गए हथियारों और बमों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. सुरक्षा बलों को यह सफलता खपरी महुआ और तुमेरा के जंगलों में मिली है, जो सीआरपीएफ कैंप से सात किलोमीटर दूर है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है की सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भाकपा माओवादियों ने इन हथियारों को छिपा कर रखा था. सुरक्षा बलों को मिली इस सफलता से सुरक्षा बलों का आत्मविश्वास बढ़ गया है.
बरामद किए गए सामान में शामिल हैं
- एक देशी रिवॉल्वर
- एक बम
- 26 खोखा (हथियारों के खोल)
- 53 जिन्दा गोलियां
- दो वॉकी-टॉकी
- एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
- चार कोलबेल इलेक्ट्रॉनिक स्विच
- सैमसंग का एक टैबलेट
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
Recent Comments