घाटशिला(GHATSHILA): पलामू टाइगर रिजर्व का एक बाघ इन दिनों घाटशिला के दलमा वन क्षेत्र में यहां वहां घूम रहा है. जिसके पैरे के निशान भी पाये गये हैं. जिसको लेकर अब आस-पास में रहनेवाले लोगों में भय देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है और अब वन विभाग बाघ को खोजने में लगा हुआ है.
पंजा का निशान मिलने से ग्रामीणों में आतंक
पिछले दो-तीन महिनों की बात करें कोल्हान के चांडिल घाटशिला के साथ बहरागोड़ा के वन्य क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है.जहां पिछले तीन महीने से चांडिल के जंगली ईलाके में बाघ का आतंक देखा जा रहा था, तो वहीं घाटशिला वन क्षेत्र के गालूडी थाना अंतर्गत बाघुडिया पंचायत के डुमकाकोचा गांव के आस पास के जंगल में फिर एक बार बाघ के पंजे के निशान मिले हैं. गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची, और बाघ के पता लगाने का काम शुरू कर दिया है.इधर बाघ के पंजे के निशान मिलने से ग्रामीण में एक बार फिर से डरे सहमे हुए हैं.
पढ़ें वन विभाग के अधिकारियों ने क्या कहा
वहीं ग्रामीण को अपने बैल बकरी को घर के बाहर बांधकर रखने मे डर लग रहा है, उन्हें चरने के लिए नहीं छोड़ा जा रहा है. ग्रामीण लकड़ी पत्ता लाने जंगल भी नहीं जा पा रहे हैं.वन विभाग के टीम ने आसपास के गांव के रहनेवाले ग्रामीण को अलर्ट किया गया है. यह आशंका जताई जा रही है कि बाघ वापस फिर दलमा की ओर बढ़ रहा है.हालांकि पूरे क्षेत्र में ट्रैकिंग कैमरा लगाए गए हैं. ताकि बाघ की तस्वीर इस कमरे में कैद हो सके, अधिकारियों का कहना है कि घाटशीला क्षेत्र मे एक बार फिर बाघ विचरण कर रहा है, लेकिन डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments