गिरिडीह (GIRIDIH): सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को गिरिडीह कांग्रेस का भी धरना-प्रदर्शन शहर के सीताराम उपाध्याय पार्क के पास हुआ. धरने में कांग्रेस के दिल्ली से आए निर्वाचन अधिकारी भी शामिल हुए. वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा के साथ कांग्रेस नेता सतीश केडिया, महमूद अली खान लड्डू, ऋषिकेश मिश्रा, तनवीर हयात, बलराम यादव, राजेश तुरी, नेशाब अहमद, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिट्टू खान, सद्दाम हुसैन समेत कई कांग्रेसी शामिल हुए.

विपक्षी दलों का मुंह बंद करने की कोशिश में लगी है मोदी सरकार

मौके पर कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. और ईडी की कारवाई को लोकतंत्र पर हमला बताया. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान कहा की मोदी सरकार अब देश में विपक्षी दलों का मुंह बंद करने के प्रयास में है, एक तरह सदन से विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित किया जा रहा है. तो दूसरी तरफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है. धरने में कई और कांग्रेस नेता शामिल हुए.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह