गुमला(GUMLA): गुमला जिला प्रशासन की ओर से गुमला में एक सकारात्मक और रचनात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से पिछले साल की तरह इस साल भी गुमला लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. देशभर के कई प्रसिद्ध लेखक, कवि इस फेस्टिवल में पहुंचकर अपनी सकारात्मक बातों के साथ ही साहित्य और भाषा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को लेकर लोगों के समक्ष पहुंच रहे हैं. इस फेस्टिवल में जिले के डीसी एसपी भी शामिल हुए. साथ ही जिले से काफी संख्या में लोग इस फेस्टिवल में शामिल होकर साहित्य और भाषा की इतिहास से जुड़े कई तरह के सवालों का जवाब पा रहे हैं.
पहले दिन के सत्र में कवि और लेखक के रूप में पूरे देश में विख्यात नीलोत्पल के साथ ही कुरुख भाषा के विद्वानों का जमावड़ा हुआ. जिन्होंने अपनी ज्ञान से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि आज सरकार को भाषा और साहित्य के संरक्षण और संवर्धन के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है.
वहीं, डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को रील की भटकाव से बाहर निकालकर सही दिशा में ले जाने के लिए मार्गदर्शन देने का काम करती है. साथ ही लोगों को साहित्य और भाषा की गहराई से अवगत भी करवाती है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments