TNP DESK- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं. उनके स्थान पर नई नियुक्ति की अनुशंसा कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने दो में से सीनियर ज्ञानेश कुमार के नाम के अनुशंसा की गई. वे 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रह रहे हैं.केरल कैडर उनका रहा है. नियमित सेवा से वे 31 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार में सहकारिता सचिव के पद से रिटायर हुए.
ज्ञानेश कुमार के बारे में जानिए विस्तार से
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके ज्ञानेश कुमार का जन्म 27 जनवरी 1964 को हुआ है. उनका जन्म आगरा में हुआ. आईआईटी कानपुर से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया है.
देश के 26 में मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में हुए 19 फरवरी 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे. वे 26 जनवरी 2029 तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहेंगे. ज्ञानेश कुमार 15 मार्च 2024 को चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था. राजीव कुमार के बाद ज्ञानेश कुमार सीनियर थे. नए कानून के आधार पर यह पहली नियुक्ति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होते हैं. ज्ञानेश कुमार तेज सरकार इस अधिकारी रहे हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 70 के प्रावधान को हटाने से संबंधित प्रस्ताव को तैयार किया था.
Recent Comments