रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार राज्य की महिलाओं को अलग अलग तरीकों और योजनाओं से सशक्त बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य में चल रही मंइयाँ सम्मान योजना या फूलों झानों योजना इसका बेहतरीन उदाहरण भी है. इसी कड़ी में अब राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कल यानि की 17 सितम्बर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारम्भ करने जा रहें हैं. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे झारखंड में चलेगा.

इस अभियान के तहत विशेष फोकस महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर होगा. राज्यभर में आयोजित होने वाले इन स्वास्थ्य कैंपों में ब्लड डोनेशन, बीपी, शुगर और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त स्क्रीनिंग अनिवार्य रहेगी. महिलाओं को पोषण और आहार संबंधी विशेष जानकारी भी दी जाएगी. इसके अलावा आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग कार्ड जैसे स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज मौके पर ही बनाए और वितरित किए जाएंगे.