गिरिडीह(GIRIDIH): बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग NH 114 में डोमापहाड़ी के पास आज रविवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया है. यहां ट्रक और स्विफ्ट डिजायर की जबरदस्त टक्कर हो गई है, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए हैं. इस घटना में कार में सवार में 4 व्यक्ति व ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि एक खाली ट्रक बेंगाबाद की तरफ से गिरिडीह की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक स्विफ्ट कार गिरिडीह की तरफ से मधुपुर की तरफ जा रही थी. इसी बीच डोमापहाड़ी के पास दोनों में भिड़ंत हो गई और आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पेड़ से जा टकराया. वहीं, घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई. ऐसे में मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय ग्रामीण रामदेव वर्मा ने घायलों को लहूलुहान स्थिति में देखते हुए अपनी तरफ से घायलों को काफी सहयोग किया. सभी घायलों को अस्पताल तक ले जाने में अपना योगदान दिया जो काफी प्रशंसनीय है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
Recent Comments