रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर गए है. इस यात्रा को भाजपा ने पर्यटन यात्रा नाम दिया है. इस मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यात्रा पर सवाल उठाया है.
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री की पर्यटन यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में जब वह वापस लौटेंगे तो बताएंगे की किस किस पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण किया है. इस यात्रा का नाम निवेश से हटा कर पर्यटन दे देते तो बेहतर रहता. झूठ में ऐसे भारी भरकम्प अधिकारियों की टीम के साथ निकले है. अगर देखे तो स्वीडन और स्पेन की यात्रा कर रहे है. ऐसे में जब देखे तो सबसे अधिक टुरिस्ट दोनो देश में पहुंचते है. ऐसे में हेमंत सोरेन भी घूमने के लिए वहां गए है. प्रतुल ने कहा कि शौक बड़ी चीज होती है.
सीएम को जाना था तो अकेले निकल जाते इस यात्रा का नाम निवेश क्यों रख दिया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात की निवेश के लिए सीएम गए है और इसमें उद्योग मंत्री को ही नहीं शामिल किया गया है.यह बात वही हुई की बारात गई लेकिन दूल्हा घर पर रह गया.
उन्होंने कहा कि झारखंड और स्पेन- स्वीडन की भौगोलिक स्थिति एक जैसी नहीं है. एक देश टेलिकॉम और अन्य क्षेत्रों में बढ़ावा देता है और स्वीडन में टुरिज़म ज्यादा है. इस देश में सबसे ज्यादा लोग घूमने पहुंचते है. लेकिन सीएम खुद उद्योग के लिए पहुंचे है. जबकि झारखंड में माईनिग और खेती है. ऐसे में दोनो देश झारखंड से बिल्कुल है.
सबसे बड़ी बात है कि स्वीडन और स्पेन खुद मंदी के दौर से गुजर रहा है. इन देश में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार है. जो बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे है. जिस देश में खुद बेरोजगारी है और वह देश झारखंड में कैसे निवेश करेगा. वह खुद बदहाली से गुजर रहा है.उन्होंने इस दौरे के लिए मुख्यमंत्री को शुभकनाएं दी है.
Recent Comments