पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर स्थित ऐतिहासिक और प्रसिद्ध लोटस टेंपल में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोजागिरी लक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजन किया गया. इस वर्ष मंदिर के स्थापना के 25 वर्ष (रजत जयंती) पूरे होने पर उत्सव और भी विशेष बन गया.
पूरे मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और दीपों से दैवीय रूप में सजाया गया, जिसकी मनमोहक छटा देखते ही बनती थी. इस मौके पर नगर संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें अमेरिका, यूक्रेन और रूस से आए अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भक्त मंडली ने हिस्सा लिया. विदेशी भक्तों के मधुर कीर्तन और भजन से पूरा वातावरण “हरे कृष्णा, हरे राम” की गूंज से भक्तिमय हो उठा.
पूजन कार्यक्रम में हिरणपुर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु, महिला, पुरुष और उपासक शामिल हुए. सभी ने माता लक्ष्मी से परिवार की समृद्धि, शांति और सुख की कामना की.
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि लोटस टेंपल का निर्माण वर्ष 2000 में पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद किया गया था. मंदिर में जयपुर (राजस्थान) से लाकर संगमरमर की भव्य लक्ष्मी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. तब से यह मंदिर श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिरस, पुष्प वर्षा, भजन-संगीत और दीपों की झिलमिलाहट से लोटस टेंपल स्वर्गिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था. श्रद्धालुओं ने इसे अब तक का सबसे यादगार आयोजन बताया है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल

Recent Comments