पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के हिरणपुर बाजार निवासी कुणाल शील ने छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बना ली है. वह इस समय बंगाल के लोकप्रिय चैनल STAR JALSHA पर प्रसारित चर्चित सीरियल ‘गीता एलएलबी’ में मुख्य किरदार स्वस्तिक मुखर्जी की भूमिका निभा रहे हैं. 

कुणाल शील की अभिनय प्रतिभा और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. स्थानीय स्तर से लेकर अब टीवी की दुनिया तक पहुँचने की उनकी यह सफलता न केवल हिरणपुर बल्कि पूरे पाकुड़ जिले के लिए गौरव की बात है. 

कुणाल का कहना है कि मेहनत और लगन से कुछ भी असंभव नहीं, बस खुद पर विश्वास रखना जरूरी है. उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं में भी नई प्रेरणा की लहर दौड़ गई है.

रिपोर्ट : नंद किशोर मंडल