टीएनपी डेस्क: अपने घर से दूर कमाने वाले रंगों का त्यौहार होली मनाने के लिए सब कोई अपना अपना घर जाना चाहते है. ऐसे लोगों के लिए सबसे सस्ती यात्रा रेल मार्ग होती है.त्योहारों में ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ उमड़ने के कारण लोगों को अपने संग होली मनाने के लिए काफी समस्या या परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कारण है टिकट नही मिलना.ऐसे में रेलवे की जिम्मेदारी बन जाती है कि इस जीवंत त्योहार में अपने संग सभी कोई धूमधाम से होली मनाए. आसनसोल रेल मंडल ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए दर्जनों होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर आपका घर इस मार्ग पर है तो आज ही आप अपनी ट्रेन टिकट सुरक्षित कर सकते है.

आसनसोल मंडल से चलने वाली ट्रेन इस प्रकार है

होली रंगों-बिरंगों का जीवंत त्योहार है जो पूरे भारत में व्यापक रूप से धूमधाम के साथ मनाया जाता है जहां विभिन्न समुदायों के लोग एक साथ खुशी से शामिल होते हैं. हालांकि इस अवधि के दौरान यात्रियों की बढ़ती माँग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट सुरक्षित करने में चुनौतियों का सामना रेलवे  और यात्रियों करना पड़ता हैं.पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल को होली के त्योहार के दौरान एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए स्पेशल ट्रेन परिचालन सेवाओं की शुरुआत की है.होली के अवसर पर निम्नलिखित स्पेशल ट्रेन आसनसोल स्टेशन से चलेंगी या आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी: 

1. 03043 हावड़ा - रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर होगा. 

2. 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 24.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर होगा.

3. 02371 हावड़ा - बनारस होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर होगा. 

4. 02372 बनारस-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 24.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर होगा .

5. 08517 विशाखापत्तनम-पटना होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 20.03.2024 और 27.03 2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

6. 08518 पटना-विशाखापत्तनम होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 21.03.2024 और 28.03.2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी.

7. 03185 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 22.03.2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

8. 03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

9. 05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 21.03.2024 और 28.03.2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन सिउड़ी, अंडाल, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. 

10. 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 22.03.2024 और 29.03.2024 को शुरू होगी यह ट्रेन और आसनसोल, दुर्गापुर, अंडाल और सिउड़ी स्टेशनों पर रुकेगी. 

11. 03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 22.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

12. 03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी.  

13. 07221 सिकंदराबाद-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 21.03.2024 और 26.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

14. 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 और 28.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर और चित्तरंजन स्टेशनों पर रुकेगी. 

15. 05764 न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 22.03.2024 और 29.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. 

16. 05763 आसनसोल-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 और 30.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

17. 08477 पुरी-पटना होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 18.03.2024 और 25.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

18. 08478 पटना-पुरी होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 19.03.2024 और 26.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. 

19. 06183 कोच्चुवेली-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 19.03.2024 से 02.04.2024 तक शुरू होगी और यह ट्रेन आसनसोल और मधुपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

20. 06184 दानापुर-कोच्चुवेली होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 22.03.2024 से 05.04.2204 तक शुरू होगी और यह ट्रेन मधुपुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. 

21. 04813 बाड़मेर-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 19.03.2024 और 26.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

22. 04814 हावड़ा-बाड़मेर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 21.03.2024 और 28.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर होगा. 

23. 09335 इंदौर-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 15.03.2024, 22.03.2024 और 29.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

24. 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 17.03.2024, 24.03.2024 और 31.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. 

25. 03511 आसनसोल-पटना होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

26. 03512 पटना-आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. 

27. 03549 आसनसोल-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 22.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

28. 03550 रक्सौल-आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल स्टेशनों पर होगा. 

29. 08821 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 22.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

30. 08822 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 24.03.2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन जसीडीह, मधुपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

31. 08825 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर होगा. 

32. 08826 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 24.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

33. 08819 टाटानगर-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और इसका ठहराव आसनसोल, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर होगा. 

34. 08820 सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 24.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. 

35. 08838 रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी.  

36. 08839 जयनगर-रांची होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 24.03.2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी. 

37. 08849 रांची-पूर्णिया होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

38. 08850 पूर्णिया-रांची होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 24.03.2024 को शुरू होगी और यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

39. 08853 टाटानगर-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 18.03.2024 को/से 05.04.2024 शुरू होगी और उक्त ट्रेन मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

40. 08854 सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 19.03.2024 को/से 06.04.2024 शुरू होगी और उसका ठहराव जसीडीह, मधुपुर स्टेशनों पर होगा. 

41. 08855 टाटानगर-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 19.03.2024 को/से 02.04.2024 शुरू होगी और यह ट्रेन मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 

42. 08856 बरौनी-टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 20.03.2024 को/से 03.04.2024 शुरू होगी और उक्त ट्रेन जसीडीह, मधुपुर स्टेशनों पर रुकेगी.  

43. 08857 टाटानगर-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा दिनांक 29.03.2024 को/से 19.04.2024 प्रारंभ होगी और इसका ठहराव जसीडीह स्टेशन पर होगा. 

44. 08858 बरौनी-टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा दिनांक 30.03.2024 को/से 20.04 2024 प्रारंभ होगी और इसका ठहराव जसीडीह स्टेशन पर होगा. 

45. 03007 हावड़ा–खातीपुरा होली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 23.03.2024 को शुरू होगी और उक्त ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

इन ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर भी होगा

होली के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ रंगोत्सव का आनंद लेने की सुविधा प्रदान करने के लिए होली के अवसर पर हावड़ा से खातीपुरा तक यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए एक इकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस दौरान, यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प उदलब्ध कराना है.  

03007 हावड़ा - खातीपुरा होली स्पेशल 23.03.2024 (शनिवार) को हावड़ा से 14:15 बजे खुलकर और अगले दिन 17:00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल में यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह में क्रमशः 16:23 बजे, 16:58 बजे, 17:25 बजे, 18:06 बजे और 18:33 बजे रुकेगी और उपर्युक्त स्टेशनों पर उक्त ट्रेन 02 मिनट के लिए रुकेगी. उक्त स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास कोच की सुविधा होगी. इस होली स्पेशल ट्रेन को शुरू करने से बड़ी संख्या में बर्थ का सृजन होगा, जिससे होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी से काफी राहत मिलेगी. 

इसके अलावा, रेलवे ने 04813/04814 बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर होली स्पेशल के ठहराव में संशोधन करते हुए गोविंदपुरी स्टेशन के बजाय कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल तथा 04814 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल क्रमशः19:00 बजे और 10:00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान 10 मिनट के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी

प्रायोगिक तौर पर इस ट्रेन का अथमलगोला और चौसा स्टेशन पर होगा ठहराव

रेल मंत्रालय ने प्रायोगिक आधार पर पूर्व मध्य रेलवे पर दानापुर मंडल के अंतर्गत 18621/18622 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 13287/13288 दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का अथमलगोला स्टेशन पर तथा 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस का चौसा स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया है. 

18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16:27 बजे अथमलगोला स्टेशन पहुंचेगी और 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से 10:58 बजे अथमलगोला स्टेशन पहुंचेगी . 

13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 05:05 बजे अथमलगोला स्टेशन पहुंचेगी और 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से 21:32 बजे अथमलगोला स्टेशन पहुंचेगी. 

12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस सुबह 06:11 बजे चौसा स्टेशन पहुंचेगी एवं 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से 20:16 बजे चौसा स्टेशन पहुंचेगी. 

उक्त ट्रेनें प्रायोगिक आधार पर अपने रास्ते में दोनों दिशाओं में नए स्टेशनों पर 02 (दो) मिनट के लिए रुकेगी.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा