रांची (RANCHI) : 27वीं ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक 10 मई को रांची में होने जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए रांची पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.

रांची में होने वाली ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. गुरुवार को डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने रांची के सिटी, ग्रामीण, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और प्रमुख थाना प्रभारियों के साथ सुरक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग के दौरान एसएसपी ने सभी वीआईपी अतिथियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों को कई अहम निर्देश दिए.

उन्होंने सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त चौकसी बरतने को कहा है, ताकि किसी तरह की चूक न हो. विकास योजनाओं की गति की होगी समीक्षा 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चारों राज्यों के बीच आर्थिक, सामाजिक योजनाओं के साथ-साथ सीमा और अंतरराज्यीय परिवहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से ईस्टर्न जोनल काउंसिल का गठन किया गया है. बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी.