धनबाद (DHANBAD) : अपराध की फैक्ट्री से निकले बिहार के कोढ़ा गैंग के इन अपराधियों का बेफिक्र पैसा रखने का तरीका तो देखिए ! झारखंड सहित कई प्रदेशो के विभिन्न जिलों में लूट करते है और फिर लूटी गई रकम ले जाकर पैतृक घर में रख देते और फिर फरार हो जाते. बिहार का कोढ़ा गैंग खासकर उत्तरी छोटा नागपुर के जिले में पर पांव पसार लिया है. अपराध की घटना करने के बाद बिहार निकल लेते और फिर पुलिस पानी पीटती रह जाती. लेकिन धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में घटित एक घटना के बाद पुलिस जब बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना पहुंची तो घर से पांच लाख झोले में भरा हुआ बरामद हुआ. यह रुपया धनबाद के सरायढेला, कोयला नगर टाउनशिप में बैंक ऑफ़ इंडिया के बाहर से 5 मई को लूटी गई थी.
पांच मई को धनबाद में हुई थी लूट की घटना
दरअसल, बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कुर्मी योगेंद्र पासवान बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे थे, कि घात लगाए अपराधियों ने पैसा छीन कर फरार हो गए. पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था. उसके बाद पुलिस ने बिहार के कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में जुराबगंज नया टोला में छापेमारी की. इस छापेमारी में अपराधी तो नहीं पकड़े गए लेकिन पुलिस को लूट के पांच लाख मिल गए. पुलिस अब इस कांड में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि धनबाद से गई पुलिस कोढ़ा थाना की पुलिस के साथ आरोपी विनीत यादव और फरज यादव के घर जब पहुंची तो लूट की छुपाई गई रकम को बरामद कर लिया. दोनों आरोपी घर पर नहीं मिले. पुलिस अब लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस रुपए से भरा झोला लेकर लौट आई है. बता दें कि सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान हुई थी और इस आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
अपराध को अंजाम देने के बाद बिहार की ओर कर लेते रुख
धनबाद में चेन छिनतई की घटना हो या दिनदहाड़े पैसे लूटने की, सूत्र बताते हैं कि इसमें अधिकतर कोढ़ा गैंग के लोग शामिल रहते है. अपराध करने के बाद बिहार की ओर रुख कर लेते है. सिर्फ धनबाद पुलिस ही इस गैंग से परेशान नहीं है बोकारो, गिरिडीह की पुलिस भी परेशानी में है. अन्य राज्यों की पुलिस भी परेशान है. उल्लेखनीय है कि बिहार के कटिहार में एक ऐसी बस्ती है, जहां हर घर से निकलता है एक क्रिमिनल, जहां बच्चों को पैदा होने साथ ही पढ़ाया जाता है अपराधी बनने का पाठ. यह किसी फिल्मी कहानी की तरह लगता है, लेकिन यह हकीकत है. बिहार के कटिहार जिले की इस बस्ती को अगर अपराधी बनाने की फैक्ट्री कहा जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा. कटिहार के कोढ़ा इलाके की जुराबगंज बस्ती ही इसका नाम. देशभर में बाइक पर सवार होकर लूट करते हुए कई शातिर अपराधियों के बारे में चर्चा होती है. आए दिन अलग-अलग जगह पर ऐसी घटनाएं सामने आती है.
बाइक सवार चलते फिरते लोगों से सामान लूट लेते
बाइक सवार चलते फिरते लोगों से उनका सामान लूट लेते है. यह गैंग बेशक पूरे देश में फैले हुए हैं, लेकिन ये गैंग ऑपरेट होता है जुराबगंज से, ये सारे लड़के इसी बस्ती के है. कहा जाता है कि करीब 5000 लोगों की ये बस्ती अब क्राइम की फैक्ट्री बन चुकी है. इनके कुछ खास तरीके, जो ये लोग इस्तेमाल करते है. इस गांव के ज्यादातर क्रिमिनल्स के पास बाइक होती है और ये लोग बाइक में सवार होकर लूट-पाट करते है. कोढ़ा गैंग के लोगों में काफी एकता है. ये लोग मिलकर ही अपराध को अंजाम देते है. इनके गैंग में रेकी से लेकर अपराधी को ट्रैक करने, लूटने और छीना झपटी के लिए अलग-अलग लोग तय है. एक आदमी रेकी करता है तो दूसरा अपने शिकार पर नज़र बनाए रहता है. इसी तरह कोई और बाइक सवार होकर उस शख्स से लूट करता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments