TNP DESK- बीपी, शुगर, थायराइड जैसे आम बीमारियों के बीच आजकल लीवर के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसका में कारण लोगों की खराब स्टाइल लाइफस्टाइल और खानपान हो सकता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं लीवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. यह शरीर को डिटॉक्स करता है. ब्लड को साफ कर टॉक्सिन पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता है. ऐसे में अगर आपका लीवर सही से कम ना करें तो आपके शरीर पर इसका कई प्रभाव पड़ सकता है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि लोगों को तुरंत में कैसे पता चले कि उनके लीवर में कोई समस्या है. तो हम आपको बता दे की लीवर में अगर कोई भी समस्या होती है या अगर आपका लवर सही से काम नहीं करता है तो इसका सबसे पहला संकेत आपकी त्वचा पर नजर आता है. जी हां आप अपनी त्वचा पर आने वाले कुछ बदलाव को देखकर समझ सकते हैं कि आपकी लीवर की स्थिति खराब है अगर आप इन संकेतों को समय रहते पहचान लेंगे तो आप लीवर में हो रही समस्याओं से बच सकते हैं. आईए जानते हैं कि वह कौन से संकेत है जिससे यह पता चलता है कि आपकी लीवर में कोई समस्या है.....
1. अगर आपके लीवर में कोई समस्या होगी तो आपकी आंखों के नीचे सबसे पहले काले घेरे दिखाई देने लगेंगे. कई बार लोग इसे डार्क सर्कल समझ कर इग्नोर कर देते हैं लेकिन अगर आंखों के नीचे काले गहरे ज्यादा हो रहे हैं आपके चेहरे पर सूजन आ रही है और लंबे समय तक यह सही नहीं हो रहा है तो इसका साफ संकेत है कि आपके लवर में कुछ ना कुछ समस्या है
2. अगर आपके लीवर में कोई खराबी है तो आपकी त्वचा पर पीलापन आने लगता है जिसे जौंडिस भी कहा जाता है. अगर लंबे समय तक त्वचा पर पीलापन दिखाई दे तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
3. वहीं अगर आपके स्किन पर खुजली या फिर जलन महसूस होती है तो यह भी कई बार खराब लीवर का संकेत हो सकता है. अगर लंबे समय तक ऐसा होता है तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
4. कई बार पेशाब के रंग से सभी पता लगा सकते हैं कि लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं. अगर पेशाब गहरे रंग का हो या सामान्य रंग की जगह किसी और रंग का हो, यह इस बात का संकेत हो सकता है कि लिवर में कोई समस्या है.
5. कई लोगों की कब्ज की समस्या कई कारणों से होती है. लेकिन अगर लंबे समय तक आपको ऐसी दिक्कत है तो ये यह लक्षण भी लिवर की समस्या का संकेत माना जाता है. क्योंकि अगर लिवर में समस्या होती है, तो इसका असर पाचन पर पड़ता है और कब्ज की समस्या होती है.
नोट: ये सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है.अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें
Recent Comments