टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से अपडेट नहीं हुआ है तो इसे तुरंत अपडेट करवा लेना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ज्यादा जरूरी है. ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का ऑथंटिकेशन बना रहता है, और आपको आगे किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.यदि आप इसे अपडेट नहीं करवायेंगे, तो बैंक खाते या राशन कार्ड में केवाईसी करते समय आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

 14 जून से पहले फ्री में हो जायेगा अपडेट

यदि आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है तो 14 जून 2025 से पहले इसे जरूर अपडेट करवाएं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 14 जून 2025 तक आप फ्री में इसे अपडेट करवा सकते हैं लेकिन अगर आपने देर की तो फिर आपको  इसके लिए पैसे का भुगतान करना पड़ेगा.

पढ़ें यूआईडीएआई की गाईडलाईन

यदि आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है तो आपको इसे ऑनलाइन अपडेट करना चाहिए, आपके आधार कार्ड में नाम, पता जन्मतिथि के साथ कई पर्सनल जानकारी रहती है जिसको आप पहचान पत्र के रूप में हर जगह इस्तेमल करते हैं. यूआईडीएआई की ओर से यह कहा गया है कि अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है तो इसे तुरंत अपडेट करवाएं.

जानें क्या है आधार अपडेट की पूरी प्रक्रिया

चलिए जान लेते हैं कि आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया क्या है और आप अपने मोबाइल फोन से इसे कैसे अपडेट कर सकते हैं. सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना है , फिर आपको अब अपने आधार कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर बरना है. फिर आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसको आपको भरना पड़ेगा. इसके बाद कुछ जरूरी डॉक्युमेंट पर क्लिक करना है और अपलोड करना है.इसके बाद अपडेट रिक्वेस्ट फॉर्म फिल करें.अपना रिक्वेस्ट सेंड करें. आधार को ट्रैक करने के लिए यूआरएन मिलेगा.जिसे सेव कर लें.बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सर्विस सेंटर जाना होगा. फिंगरप्रिंट स्कैन, फोटो या आइरिस बदलने के लिए फीस भी देनी होगी.

डेडलाईन से पहले करें अपडेट

आपको बताएं कि यूआईडीएआई ने कई बार आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने की तिथि को बढ़ाया है, लेकिन इस बार आपके पास केवल एक महीने का ही समय है, ऐसे में आपको डेड लाइन से पहले ही आधार कार्ड को अपडेट करवाना होगा. खासकर उन लोगों को जिनका आधार कार्ड 10 साल से अपडेट नहीं हुआ.उन्हें जरूर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहिए.