टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आधार कार्ड हमारे लिए आज सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. आज देश के 90% लोगों के पास अपना आधार है. आपको बताएं कि स्कूल में एडमिशन हो या बैंक में खाता खुलवाना हो हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन गलती से यह अगर डीएक्टिवेट हो जाए तो फिर आपके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. अगर आपका आधार कार्ड गलती से डीएक्टिवेट हो गया है तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है.
इस वजह से आधार कार्ड डीएक्टिवेट हो जाता है
आपको पता है कि वैसे तो आधार कार्ड में कोई गड़बड़ नहीं होती है लेकिन कभी-कभी डेटा में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर या फिर मृत्यु पंजीकरण प्रक्रिया में किसी चूक की वजह से यह मान लिया जाता है कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है जिसका बाद उसको निष्क्रिय कर दिया जाता है.अगर आपका भी आधार कार्ड डीएक्टिवेट हुआ है तो आपको बिलकुल परेशान नहीं होना है आपको बस कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करना है जिसके द्वारा आप अपना आधार कार्ड दोबारा करवा वापस पा सकते है. ये स्टेप्स क्या हैं चलिए हम आपको बता देते है.
पढ़े दोबारा आधार कार्ड एक्टिवेट करने का तरीका
यदि आपका आधार डीएक्टिवेट हो गया है तो इसको चालू करवाने के लिए नजदीकी कार्यालय/राज्य सरकार के पास डाक, ईमेल या फिर खुद से जाकर आवेदन देना पड़ेगा. इसके बाद UIDAI की जांच में आपकी बायोमेट्रिक और आंखों की पुतलियों, चेहरा और फिंगर प्रिंट्स को जमा करने के लिए आधार केंद्र पर बुलाया जाएगा.वही सारी जानकारी जमा होने के 30 दिन बाद अधिकारी आपको इसकी स्थिति की जानकारी देंगे, वहीं अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो आप myAadhaar पोर्टल पर भी जांच सकते है.
इन डिटेल्स की पड़ती है जरूरत
चलिए जान लें कि जब आप अपने आधार को एक्टिवेट कराने जाएंगे तो आपको किन-किन जानकारियों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आपका आधार का नंबर,मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि जरूरी जानकारी पूछी जाएंगी. जिसको आपको सही-सही बताना है. वहीं अगर आप 18 साल से कम के हैं तो आपको अपने माता-पिता के आधार से जुड़ी जानकारी भी देनी पड़ेगी. इसके साथ ही स्थान तारीख और हस्ताक्षर के साथ अंगुठे का निशान भी देना पड़ेगा.
Recent Comments