टीएनपी डेस्क: पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला. यह मामला गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के टेनटाड़ गांव का है. यहां के रहनेवाले बिगन कोरवा का शव बरामद किया गया. दो दिनों से गायब बिगन का शव जुरमा जंगल से मिला. पुलिस के अनुसार, उसके शरीर पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान हैं. ग्रामीणों की सहयोग से पुलिस ने शव को जंगल से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना में शामिल मृतक की पत्नी 42 वर्षीया तेतरी देवी और उसका प्रेमी 40 वर्षीय संतोष कोरवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी और संतोष के बीच प्रेम- प्रसंग चल रहा था. पांच बच्चों की मां के प्रेम-प्रसंग की जानकारी ग्रामीणों को भी थी. सोमवार को तेतरी अपने प्रेमी के साथ गांव के बगल जंगल जुरमा जंगल में लकड़ी लेने गई थी. उसकी जानकारी मिलने पर मृतक अपने पत्नी को जंगल की ओर देखने चल पड़ा. वहां जंगल में संतोष के साथ अपनी पत्नी को देखकर नाराजगी जतायी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. मौका देखकर उसकी पत्नी व प्रेमी ने बिगन पर टांगी से हमला कर दिया. शव छोड़कर जंगल से लौट गए. दूसरे दिन दोनों फिर जंगल पहुंचे और शव को झाड़ी में छिपा दिया. गांव के ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. ग्रामीण जब जंगल की ओर गए तो लोगों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद सभी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया. इसके बाद महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. वहां पूछताछ में दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है.
Recent Comments