धनबाद(DHANBAD): बोकारो में पुलिस का एक जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है. पुलिसकर्मी का नाम चंदन कुमार शांडिल्य बताया गया है. वह अपने आवास संख्या 2068 सेक्टर 4 में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. वह बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था. बोकारो में वह पत्नी के साथ रहता था. लेकिन कल शाम पत्नी किसी संबंधी के यहां गई थी. रात को नहीं लौट पाई. सुबह जब आई तो पति को घर में मृत पाया.
उसके बाद तो इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पुलिस जाँच कर रही है. अधिकारियो का कहना है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल सकेगा. पुलिस हर एक बिंदुओं की जांच कर रही है. आत्महत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है. पुलिस इसकी जांच भी कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments