रांची(RANCHI): रांची में श्रद्धानन्द सेवा आश्रम मध्य विद्यालय के शिक्षक का कारनामा सुर्खियों में है. इस शिक्षक की करतूत से सभी शिक्षक शर्म से उनकी आंख झुक गई है. साथ ही सवाल पूरे श्रद्धानन्द स्कूल पर खड़ा हो गया. एक पत्र शिक्षा सचिव को दिया गया है. जिसमें शिक्षक अभिशेषक कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. गुप्त नाम से लिखा गया इस पत्र में शिक्षक की पूरी कारस्तानी लिखी हुई है. साथ ही मैसेंजर पर की गई चैट की स्क्रीन शॉट भी दिया गया है.

इस चैट में शिक्षक बच्ची से बोलता है होटल चलो... कुछ करेंगे ऐसी अश्लील बाते की गई है.जिसे पढ़ कर किसी भी आँख शर्म से झुक जाएगीऔर सोचेगा की आखिर शिक्षक  इतना कैसे गिर सकता है .शिक्षक को तो अभिभावक के सामान माना जाता है.लेकिन यह शिक्षक तो रक्षक के जगह भक्षक निकला है.          

   

दरअसल शिकायत में दावा किया गया है कि कम से कम 10-15 छात्राएं इस शिक्षक की हरकतों का शिकार हुई हैं और स्कूल प्रबंधन को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिकायत में कहा गया है कि शिक्षक की नियुक्ति स्कूल सचिव को रिश्वत देकर की गई थी, जिसके कारण प्रबंधन इन आरोपों को दबाने की कोशिश कर रहा है.

छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि सोमवार को उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय प्रिंसिपल ने सिर्फ़ चेतावनी पत्र देकर मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद छात्राओं ने अधिकारियों को गुमनाम पत्र लिखा. शिकायत के अनुसार, ये घटनाएँ फरवरी 2024 से चल रही थीं. दिसंबर 2024 में आरोपी शिक्षक की शादी के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही उसने फिर से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. छात्राओं का कहना है कि आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप में कई छात्राओं की अश्लील चैट और वीडियो सेव हैं.

महिला आयोग को भेजी गई शिकायत में आरोपी शिक्षक की एक छात्रा के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं. इस बातचीत को पढ़कर लगेगा कि कैसे एक शिक्षक ने शिक्षा व्यवस्था और गुरु की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. आरोपी शिक्षक नाबालिग छात्रा से अश्लील चैट करते हुए उससे उसके प्राइवेट पार्ट देखने, उसके अंडरगारमेंट्स का रंग दिखाने, वीडियो कॉल पर डीप नेक टॉप पहनकर आने और टॉप ऊपर करने को कह रहा है. 

करीब 15 साल की 10वीं कक्षा के छात्रआ से शारीरिक संबंध बनाने की बात लिखी है. आरोपी शिक्षक ने छात्रा से टॉपलेस तस्वीर भेजने की मांग की है. चैट पढ़ने से पता चलता है कि आरोपी पहले भी कई बार इस छात्रा को न्यूड वीडियो कॉल कर चुका है. इस मामले पर स्कूल के  प्रिंसपल अनुज कुमार ने बताया कि मामला बेतुका है. ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है. साथ ही स्कूल की बच्चियों ने कभी ऐसी शिकायत नहीं की है. अब जब जाँच होगा तो पुरे मामले का खुलासा होगा.